रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Marycom Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 12 मार्च 2018 (15:01 IST)

मेरीकॉम की अकादमी का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

Marycom
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 मार्च को इम्फाल में मेरीकॉम रीजनल बॉक्सिंग फाउंडेशन का उद्घाटन करेंगे और इस मौके पर ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर कुमार तथा पहलवान सुशील कुमार भी मौजूद होंगे। मणिपुर के पश्चिमी इम्फाल जिले में स्थित मेरीकॉम मुक्केबाजी अकादमी 3-3 एकड़ में  फैली है और राजधानी से 10 किलोमीटर दूर है।

इसमें फिलहाल 45 युवा मुक्केबाज  प्रशिक्षण ले रहे हैं जिनमें 20 लड़कियां शामिल हैं। मणिपुर सरकार ने 2013 में यह जमीन  आवंटित की थी। अकादमी की स्थापना राष्ट्रीय खेल विकास कोष से मिली राशि से हुई। एक विज्ञप्ति के अनुसार फाउंडेशन राज्य और केंद्र सरकार दोनों की आभारी है कि इतने  साल के संघर्ष के बाद यह अकादमी अस्तित्व में आई।

इसमें कहा गया कि फाउंडेशन पीएमओ का भी आभारी है। प्रधानमंत्री मुक्केबाजी को बढ़ावा देने के लिए इस अकादमी का  औपचारिक उद्घाटन करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूकी ने दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी को हराया