रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 मार्च 2018 (12:54 IST)

मोदी ने छात्रों को दिया परीक्षा में सफल होने का मंत्र

मोदी ने छात्रों को दिया परीक्षा में सफल होने का मंत्र - Prime Minister Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को सोमवार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि परीक्षा पत्र लिखते वक्त उन्हें आत्मविश्वास से भरपूर होना चाहिए और उनके चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए।

यहां हाल में संवाद के दौरान मोदी ने बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहे छात्रों से यह भी कहा था कि उनका रवैया 'कभी हार नहीं मानने' वाला होना चाहिए। उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर लिखा कि सीबीएसई की 12वीं और 10वीं की परीक्षा में बैठने जा रहे मेरे सभी युवा मित्रों को शुभकामनाएं! परीक्षा लिखते वक्त आत्मविश्वास से भरे रहें और चेहरे पर मुस्कान रखें।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में 28 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे। 10वीं की परीक्षा में करीब 16 लाख परीक्षार्थी और 12वीं की परीक्षा में करीब 11 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एसएससी पेपर लीक मामले में राजनाथ ने कहा, सीबीआई जांच का इंतजार करें