• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pakistan, Lashkar-e-Jangvi
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (17:40 IST)

पाकिस्तान में लश्कर ए जांगवी के छह संदिग्ध आतंकवादी मारे गए

Pakistan
लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-जांगवी के छ: संदिग्ध आतंकवादियों को मार डाला गया है।
terrorist
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) को यहां से करीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर मुजफ्फरगढ़ के पत्ती सुल्तान में लश्कर के आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिली थी।
यासिन अपने साथियों के साथ मिलकर दक्षिण पंजाब में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कार्यालय को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था।
 
सीटीडी की एक टीम ने कल पुलिस के साथ मिलकर आतंकवादियों के ठिकाने पर छापा मारा और उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा। आतंकवादियों ने इस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मियों की टीम ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में यासिन समेत छ: संदिग्ध आतंकवादी ढेर हो गए। मुठभेड़ स्थल से हथगोले और अन्य हथियार मिले हैं। पिछले हफ्ते सीटीडी ने दक्षिण पंजाब में जमात उल अहरार के 11 आतंकवादियों को मार गिराया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हिंसा, कट्टरता के लिए समाज में कोई जगह नहीं : सत्य नाडेला