पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन
जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन करके गोलीबारी की।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में सुबह 9.05 बजे नियंत्रण रेखा के पास एक सैन्य चौकी को निशाना बनाकर छोटे एवं स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से अंधाधुंध गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि भारतीय सैन्य चौकियों पर तैनात जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी अभी भी चल रही है, हालांकि अब तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने मंगलवार को राजौरी के भीम्बर गली क्षेत्र में भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी। गत 3 अप्रैल को पुंछ और राजौरी सेक्टर स्थित चौकियों पर गोलीबारी की गई थी। (वार्ता)