शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. One year of Yogi Adityanath in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 मार्च 2018 (12:56 IST)

यूपी में एक साल पूरा होने पर क्या बोले योगी आदित्यनाथ...

यूपी में एक साल पूरा होने पर क्या बोले योगी आदित्यनाथ... - One year of Yogi Adityanath in Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में भाजपा सरकार के एक साल पूरा करने के अवसर पर सोमवार को कहा कि जब हमने सत्ता संभाली थी तब यहां जंगल राज था। राज्य में भय और दहशत का माहौल था। 
 
हालांकि योगी ने कहा कि सरकार के मूल्यांकन के लिए एक साल का समय काफी कम है। मगर हमारी सरकार समाज के हर वर्ग तक पहुंची है। हमारे सामने कई चुनौतियां थीं फिर भी हमने यूपी को विभाजनकारी नीति से बचाया। साथ ही शासन और प्रशासन में कई सुधार किए। 
 
योगी ने कहा कि सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जब हमने सत्ता संभाली थी तब राज्य का खजाना खाली था। हमने किसानों का कर्जा माफ किया। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में रोज होने वाले दंगों पर लगाम लगाई। अपराध रुके, ऑनलाइन एफआईआर की व्यवस्था भी की। 
ये भी पढ़ें
लालू यादव दुमका मामले में भी दोषी करार