गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BJP MLA acaught slapping a toll plaza worker on camera
Written By
Last Modified: जयपुर , रविवार, 18 मार्च 2018 (06:48 IST)

भाजपा विधायक ने टोल प्लाजा कर्मी को पीटा, वीडियो वायरल

भाजपा विधायक ने टोल प्लाजा कर्मी को पीटा, वीडियो वायरल - BJP MLA acaught slapping a toll plaza worker on camera
जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक भाजपा विधायक का टोल प्लाजा के एक कर्मी के साथ मारपीट करने वाला कथित वीडियो सामने आया है।
 
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में सत्तारूढ़ पार्टी के आरोपी विधायक जीतमल खांट एक टोल प्लाजा कर्मी को घसीटते और थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
 
बांसवाड़ा के पुलिस अधीक्षक कालू राम रावत ने बताया, 'एक वीडियो वायरल हुआ है लेकिन टोल बूथ कर्मियों ने कोई प्राथमिकी दर्ज कराने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि विधायक और कर्मचारी के बीच हाल में कुछ गलतफहमी पैदा हो गई थी और वह इस पर कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।'
 
बांसवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले खांट ने मामले पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सीतामढ़ी में बस हादसा, 14 की मौत