• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. terrorist attack in Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 17 मार्च 2018 (14:46 IST)

कश्मीर में आतंकी हमला, बाल-बाल बचे एसएसपी

कश्मीर में आतंकी हमला, बाल-बाल बचे एसएसपी - terrorist attack in Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शनिवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब आतंकवादियों ने उनके वाहन पर घात लगाकर हमला कर दिया। 
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शोपियां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेना के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलेट प्रूफ वाहन से बिजबेहरा जा रहे थे। इस बीच शोपियां-कुलगाम मार्ग पर हाजीपोरा में आतंकवादियों ने उनके वाहन पर घात लगाकर गोलीबारी कर दी।
 
वाहन के हैवी मेटल के होने के कारण गोलियां अंदर नहीं पहुंच पाईं और पुलिस अधिकारी और उनके गार्डों का बाल भी बांका नहीं हो सका। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऐसे हैं हमारे नेता और अधिकारी लोग ?