मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sitamadi bus accident
Written By
Last Modified: सीतामढ़ी , रविवार, 18 मार्च 2018 (07:49 IST)

सीतामढ़ी में बस हादसा, 14 की मौत

Sitamadi bus accident
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के रूनीसैदपुर के निकट रविवार को बस दुर्घटना में 14 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 33 अन्य घायल हो गए।
 
जिलाधिकारी राजीव रोशन ने बताया कि मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग पर रूनीसैदपुर थाना क्षेत्र के भनसपट्टी गांव के पास पुल से बस के करीब 25 फीट नीचे गिर जाने से 14 यात्रियों की मौत हो गई तथा 33 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
रोशन ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में कुछ की स्थिति अभी भी गंभीर है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में बस पलटने से यात्रियों की हुई मौत पर गहरा दुख एवं शोक संवेदना व्यक्त की है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। उन्होंने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को अविलम्ब अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक मॉल में गोलीबारी, एक की मौत