शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. old man died in old age home in satna
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: बुधवार, 5 जून 2019 (19:53 IST)

चित्रकूट में वृद्धाश्रम में बुजुर्ग की मौत, मृतक की पत्नी का आरोप- भूख के कारण गई जान

चित्रकूट में वृद्धाश्रम में बुजुर्ग की मौत, मृतक की पत्नी का आरोप- भूख के कारण गई जान - old man died in old age home in satna
भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में भूख में एक बुजर्ग के मरने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चित्रकूट के प्रमोदवन वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग रघुनाथ की भूख से मौत की खबर सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
 
सामजिक न्याय विभाग द्धारा संचालित वृद्धाश्रम में पिछले 10 सालों से रहने वाले रघुनाथ को जब कई दिनों खाना नहीं मिला तो उनकी तबीयत बिगड़ गई है और बाद में इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई।
 
मृतक रघुनाथ की पत्नी रामबाई का आरोप है कि पिछले 6 महीने से उनको और आश्रम में रहने वाले अन्य बुजुर्गों को सरकार की तरफ से मिलने वाली जीवकोपार्जन राशि नहीं मिली जिसके चलते बुजुर्ग भीख मांगकर और मंदिरों में भंडारे के भरोसे अपना पेट भर रहे थे।
 
इस बीच उनके पति रघुनाथ खाना नहीं मिलने के कारण बीमार पड़ गए और इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई। वृद्धाश्रम में रहने वाले अन्य निराश्रित बुजुर्गों का आरोप हैं कि उन्हें पिछले 5- 6 महीने से सरकार से मिलने वाला पैसा नहीं मिला है जिसकी शिकायत उन्होंने सतना कलेक्टर से भी की थी लेकिन अफसरों ने उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। पैसा नहीं मिलने के कारण उनके सामने खाने का संकट हो गया है।
 
प्रशासन भूख से मौत का मामला सामने आने के बाद अब पूरे मामले की लीपापोती में जुट गया है। प्रशासन के अधिकारी रघुनाथ की मौत के पीछे बीमारी वजह बता रहे हैं, लेकिन वृद्धाश्रम को 6 महीनें से पैसा नहीं मिलने के आरोप पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Instagram चलाने पर अब खर्च नहीं होगा आपका डेटा, आया नया फीचर