गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Obscene Dance in government school
Written By
Last Modified: मिर्जापुर , गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (12:15 IST)

सरकारी स्कूल में अश्लील डांस पर बवाल

सरकारी स्कूल में अश्लील डांस पर बवाल - Obscene Dance in government school
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में ग्राम प्रधान द्वारा अश्लील नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किए जाने के मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने गुरुवार को बताया कि जमालपुर ब्लाक विकासखंड स्थित तेतरिया गांव में गत पांच अगस्त की रात को ग्राम प्रधान ने अपने पुत्र के जन्मदिन समारोह का आयोजन करके उसमें अश्लील नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया था। आरोप है कि इस कार्यक्रम में लोगों ने शराब पी और शराब की बोतलें तथा अन्य गंदगी को साफ किए बिना वहां से चले गए।
 
तिवारी ने बताया कि अगले दिन जब विद्यालय में अध्यापक और बच्चे आए तो उन्होंने सारे परिसर की सफाई की। उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालय में इस तरह के व्यक्तिगत कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत नहीं है इसके अलावा शिक्षा के मंदिर में इस तरह के अश्लील कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए जा सकते।
 
तिवारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी से कराई जा रही है। रिपोर्ट आने पर उसे जिलाधिकारी को भेज दिया जाएगा और उनके दिशा निर्देश पर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया ने ट्रंप का मजाक उड़ाया, दी यह चेतावनी...