गुरुवार, 7 दिसंबर 2023
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Nupur Sharma seen at The Vaccine War films promotion event
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (20:47 IST)

2 साल बाद सार्वजनिक तौर पर दिखीं BJP नेता नूपुर शर्मा, द वैक्सीन वॉर का किया प्रमोशन

2 साल बाद सार्वजनिक तौर पर दिखीं BJP नेता नूपुर शर्मा, द वैक्सीन वॉर का किया प्रमोशन - Nupur Sharma seen at  The Vaccine War  films promotion event
टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान धर्म विशेष पर टिप्पणी करने के बाद भारी विवादों में घीरीं भाजपा नेता नुपुर शर्मा करीब 2 साल बाद सार्वजनिक तौर पर दिखाई दीं। नुपुर शर्मा द वैक्सीन वॉर फिल्म की स्क्रिनिंग के दौरान दिखीं। 
 
द वैक्सीन वॉर के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं। नूपुर शर्मा को मंच पर फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ देखा गया।
 
उन्होंने उन वैज्ञानिकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया जो कोविड महामारी के दौर में स्वदेशी टीके बनाने में जुटे रहे और लाखों लोगों की जान बचाई।