NRI held for impersonating as principal secretary to PM Modi
Written By
Last Modified: गुरुग्राम ,
बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (12:39 IST)
खुद को प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव बता रहा था, गिरफ्तार
गुरुग्राम। गुरुग्राम के संभागीय आयुक्त के समक्ष खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव बताने वाले भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अतुल कलसी मंगलवार को सिविल लाइन इलाके में स्थित संभागीय आयुक्त डी सुरेश के कैंप कार्यालय पहुंचा था।
गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा, 'उसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। अधिकारी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से उसकी पहचान के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि वह झूठ बोल रहा है। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया।'
आरोपी भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक है। उसके पास गुरूग्राम का मतदाता पहचान पत्र भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है।
कलसी को गुरुग्राम की दीवानी अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। संभागीय आयुक्त डी सुरेश ने बताया कि पीएमओ को घटना की जानकारी दे दी गई है। (भाषा)