• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. NPP will field women candidates on all seats in Meghalaya Lok Sabha elections
Written By
Last Modified: शिलांग , शनिवार, 25 नवंबर 2023 (01:27 IST)

मेघालय : लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारेगी एनपीपी

मेघालय : लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारेगी एनपीपी - NPP will field women candidates on all seats in Meghalaya Lok Sabha elections
Meghalaya Lok Sabha Elections : नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने शुक्रवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में मेघालय की कैबिनेट मंत्री अम्पारीन लिंगदोह तथा तुरा से सांसद अगाथा के. संगमा क्रमशः शिलांग और तुरा सीटों से उसकी उम्मीदवार होंगी। एनपीपी शिलांग में कांग्रेस के तीन बार से लोकसभा सदस्य विंसेंट एच. पाला को हराना चाहती है।
 
एनपीपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेस्टोन तिनसोंग ने यहां पार्टी मुख्यालय में कहा, मुझे शिलांग और तुरा लोकसभा सीटों के लिए आधिकारिक उम्मीदवारों के रूप में कैबिनेट मंत्री डॉ. अम्पारीन लिंगदोह और सांसद अगाथा के. संगमा के नामों की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। (भाषा) Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
इंदौर में 10वीं की छात्रा ने की आत्‍महत्‍या, मां की इस बात से हुई नाराज