• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. nonbailable warrent against Ram Gopal Varma
Written By
Last Updated :औरंगाबाद , गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (07:53 IST)

रामगोपाल वर्मा के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट

रामगोपाल वर्मा के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट - nonbailable warrent against Ram Gopal Varma
औरंगाबाद। शहर की एक अदालत ने 2009 के एक कॉपीराइट उल्लंघन मामले में फिल्मकार रामगोपाल वर्मा और फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया है।
 
सिद्दीकी मुश्ताक मुहसिन ने अपनी याचिका में दावा किया कि अगस्त, 2009 में रिलीज हुई वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'अज्ञात' उनकी लिखी एक कहानी पर आधारित थी। रोनी फिल्म के निर्माता थे।
 
मुहसिन के वकील प्रदीप वालुजकर ने अदालत से कहा कि वर्मा को पिछले 2 साल में जो समन भेजे गए, उन्होंने उनका जवाब नहीं दिया। इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट केके कुरंदाले ने गैरजमानती वॉरंट जारी कर दिया। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 31 मई तय की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर आत्मघाती हमला