रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Nomination of BJP candidate from Kedarnath, CM Dhami said Everyone benefits from double engine government
Last Updated : मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 (18:10 IST)

केदारनाथ से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन, CM धामी ने कहा- डबल इंजन सरकार का सबको लाभ

केदारनाथ से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन, CM धामी ने कहा- डबल इंजन सरकार का सबको लाभ - Nomination of BJP candidate from Kedarnath, CM Dhami said  Everyone benefits from double engine government
Nomination of BJP candidate from Kedarnath: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर राज्य के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। 
 
मुख्‍यमंत्री धामी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में श्री केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों के साथ ही यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए अनेक विकास कार्य संचालित किए गए हैं, जो आने वाले समय में श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इसके माध्यम से स्थानीय लोगों को भी आजीविका के नए अवसर प्राप्त होंगे।
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार देवभूमि के सभी वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। आज समाज का जन-जन डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों से लाभान्वित हो रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि केदारपुरी की देवतुल्य जनता आशा नौटियाल को अपना समर्थन देकर भाजपा को प्रचंड मतों से विजयश्री प्रदान करेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों को गति देने के लिए इस उप चुनाव में भाजपा को ही वोट दें।