रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. No helmet, No petrol in Kolkata
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (12:52 IST)

कोलकाता में हेलमेट नहीं पहनने पर नहीं मिलेगा पेट्रोल

Kolkata
कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने वाले मोटरसाइकिल सवारों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं देने के लिए, ‘हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं’ व्यवस्था को दोबारा लागू करने का निर्णय लिया है।
 
कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा, 'ऐसा पाया गया कि कई मौकों पर दोपहिया वाहन चला रहे या पीछे बैठे लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं और कई स्तरों पर नियमों का उल्लंघन बढ़ा है।'
 
अधिकारी ने बताया, ‘हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं’ का नियम 8 दिसंबर से लागू होगा और अगले 60 दिनों तक जारी रहेगा।
 
जुलाई 2016 में बाइकसवारों के हेलमेट नहीं पहनने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नाराजगी जाहिर करने के बाद शहर की पुलिस ने इसी तरह का नियम ‘हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं’ लागू किया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Pfizer-BioNTech वैक्सीन को बहरीन ने भी दी अनुमति, ऐसा करने वाला दूसरा देश बना