गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. NCP leader arrested in Nasik
Written By
Last Modified: नासिक , मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (11:50 IST)

एनसीपी नेता ने छापे नकली नोट, गिरफ्तार

एनसीपी नेता ने छापे नकली नोट, गिरफ्तार - NCP leader arrested in Nasik
नासिक। नासिक पुलिस ने नकली नोट छापने के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता छाबु नागरे के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। 
      
इन लोगों की गिरफ्तारी पिछले दिनों 1.35 करोड़ रुपए नकली नोट को जब्त करने के मामले में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ साथ एक छपाई मशीन को भी जब्त किया है। पुलिस ने कहा कि नकली नोटों को जब्त करने के बाद की गई कार्रवाई में नागरे सहित 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है जो कि 29 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रहेंगे।
 
नासिक पुलिस ने इस मामले में जिले के कई हिस्सों में छापा मारकर स्कैनर, प्रिंटर, कागज को सटीक तरीके से काटने वाली मशीन को भी बरामद किया है। पुलिस को अंदेशा है कि यह लोग नकली 500 और हजार के नोटों को असली के साथ बदलने के काम में लगे थे।
  
पुलिस उपायुक्त (अपराध) दत्तात्रेय कराले ने सोमवार को इस कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने पुणे, नवी मुंबई और ठाणे सहित नागरे के नासिक स्थित घर पर छापा मारकर छपाई मशीन को जब्त किया है। पुलिस ने दो स्कैनर, एक प्रिंटर, प्रिंटर इंक और नोट काटने की मशीनों को भी जब्त किया।
 
नागरे यहां के खुतवाद नगर इलाके में स्थित एक्सिस माइक्रोफाइनेंस बहुराज्य सहकारी ऋण सोसाइटी का निदेशक भी है। पुलिस अब जांच कर रही है कि क्या यह एक्सिस क्रेडिट सोसायटी या अन्य बैंकों में इन नोटों को खपाया गया है। 
 
बलिया में बैंक की लाइन में वृद्ध की मौत : उधर उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सहतवार क्षेत्र में बैंक शाखा पर रुपए निकालने के लिए लाइन में लगेएक वृद्ध की अचानक गिरने से मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि डुमरिया निवासी गरजू चौधरी (70) सोमवार दोपहर बाद सहतवार स्थित स्टेट बैंक की शाखा से पैसा निकालने के लिए लाइन में लगे थे। 
 
इस दौरान चौधरी अचानक गिर गए। उनके साथ आईं पत्नी रेखिया देवी और पुत्र अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मृत्यु हो गई। लाइन में खड़े लोगों के हस्तक्षेप से शाखा प्रबंधक ने मृतक की पत्नी को पैसे का भुगतान किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चीनी विमानवाहक पोत हेनान की ओर बढ़ा, क्षेत्र में तनाव