नक्सलियों के हमले में दो जवान घायल
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मोहला थाना क्षेत्र में नक्सलियों के बम विस्फोट के जरिए हमले में दो जवान घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल जवानों की पहचान इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के विप्लव भौमिकी और शिवालय पंकज के रूप में हुई है। दोनों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे के बाहर बताई गई है।
सूत्रों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर सुबह भोजटोला शिविर से जिला पुलिस बल और आईटीबीपी की टीम गश्त पर निकली थी। वापसी के दौरान मोहला थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने प्रेशर बम के जरिए विस्फोट कर जवानों को निशाना बया। क्षेत्र में और पुलिस बल भेजा गया है। (वार्ता)