शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Nawab Malik claims in drugs case, NCB caught 11, let go of 3
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 (14:05 IST)

ड्रग्स केस में नवाब मलिक का दावा, NCB ने 11 को पकड़ा था, 3 को छोड़ दिया

cruise drug case
मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि एनसीबी ने ड्रग मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में इनमें से 3 को छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि जिन 3 लोगों को छोड़ा गया है एनसीबी को उनके नाम बताने चाहिए। 
 
मलिक ने दावा किया कि जिन लोगों को एनसीबी ने छोड़ा है उनमें ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गावा और आमिर फर्नीचर वाला शामिल थे। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों को ऋषभ को छोड़े जाने वाला वीडियो भी दिखाया। वीडियो के मुताबिक पहले तीनों को एनसीबी कार्यालय में लाया गया एवं बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
 
एनसीपी नेता मलिक ने NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया कि उन्होंने भाजपा नेताओं के इशारे पर इन तीनों को छोड़ा है। उन्होंने कहा कि आर्यन खान इन्हीं लोगों के बुलाने पर वहां गया था। मलिक ने सवाल किया कि आखिर एनसीबी ने इन तीनों को किसने कहने पर छोड़ा। मलिक के मुताबिक सचदेवा भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कंबोज का साला है। 
 
नवाब मलिक ने कहा कि 1300 यात्रियों वाले जहाज में एनसीबी ने छापा मारा एवं उनमें से 11 लोगों को हिरासत में लिया तथा बाद 3 लोगों को छोड़ दिया गया। ऐसे में एनसीबी को बताना चाहिए कि इन तीनों के किसके कहने पर छोड़ा गया। 
ये भी पढ़ें
दमोह में दिल दहलाने वाला हादसा, घर में सो रहे 3 लोगों को ट्रक ने कुचला, 4 की मौत