बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. narayan sai wife on sentence to her husband
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 मई 2019 (09:34 IST)

नारायण साईं की सजा सुनकर खुश हुईं पत्नी, कही यह बड़ी बात

narayan sai
सूरत। सूरत की एक सत्र अदालत ने जेल में बंद स्वयंभू बाबा आसाराम के बेटे नारायण साई को बलात्कार के एक मामले में मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। नारायण को मिली सजा को सुनकर उसकी पत्नी जानकी भी खुश दिखाई दी। जानकी ने कहा कि बुरे कर्में की इतनी सजा तो मिलनी ही थी। 
 
नारायण साईं की पत्नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, 'नारायण ने धर्म की आड़ में अपने कुकृत्यों को छुपाया, जो महिलाएं इन्हें अपने गुरु और पिता के समान मानती थीं, उनके साथ इन्होंने विश्वासघात किया। उनके साथ गलत काम किया है। महिलाओं की अस्मिता का अपमान किया है, जो कि एक बहुत बड़ा पाप है।'
 
जानकी ने कहा कि कोर्ट के इस फैसले से उनको एक बड़ी सीख मिलेगी, जो धर्म के नाम पर महिलाओं के साथ कुकृत्य करते हैं उन्हें याद रखना चाहिए, चाहे जितने रसूखदार हों, प्रभावशाली हों, किंतु अपने कर्म की सजा तो सबको भुगतनी पड़ती है।
 
उन्होंने कहा कि मैंने भी न्यायालय में अपना पक्ष रखा है, इस फैसले के बाद मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ भी न्याय होगा।
ये भी पढ़ें
Live : नरेन्द्र मोदी गरजे, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती है अयोध्या