रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Narayan Dutt Tiwari Chief Minister of Uttar Pradesh
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 6 नवंबर 2017 (00:50 IST)

लाइफ सपोर्ट पर नारायण दत्त तिवारी, हालत गंभीर

लाइफ सपोर्ट पर नारायण दत्त तिवारी, हालत गंभीर - Narayan Dutt Tiwari Chief Minister of Uttar Pradesh
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। यह जानकारी उस निजी अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने दी जहां 92 साल के तिवारी को पिछले महीने भर्ती कराया गया था।
 
बुखार और निमोनिया से जूझ रहे तिवारी को यहां मैक्स सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में 26 अक्तूबर को भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने बताया कि आज उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था और सेहत बिगड़ गई थी । उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की एक टीम चौबीसों घंटे आईसीयू में उनकी हालत पर नजर रख रही है। सितंबर में तिवारी को मस्तिष्काघात (ब्रेन स्ट्रोक) हुआ था, जिसकी वजह से उनकी हालत नाजुक हो गई ।
 
केंद्रीय मंत्री और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके तिवारी का इलाज वरिष्ठ न्यूरोसर्जन जे डी मुखर्जी एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ सुमित सेठी की निगरानी में चल रहा है। (भाषा)