• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj Singh America Indore Super Corridor
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (09:33 IST)

अमेरिका से लौटे शिवराज, कहा- वॉशिंगटन की रोड से अच्छा इंदौर का सुपर कॉरिडोर

Shivraj Singh
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सड़कों पर दिए अपने बयान को सही ठहराते हुए कहा कि मैं मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग करने अमेरिका गया था। किसी गली की खराब सड़क की बात करने नहीं। अमेरिका के कई अध्ययन में बताया गया है कि वॉशिंगटन की 92 प्रतिशत सड़कों की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन की सड़कों के मुकाबले इंदौर सुपर कॉरिडोर की सड़क ज्यादा अच्छी है। 
 
रविवार को अमेरिका से लौटे मप्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के मामले में भोपाल-इंदौर न्यूयॉर्क से बेहतर है। गौरतलब है कि अमेरिका यात्रा पर गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से अच्छा बताया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर इसका खूब मजाक बनाया गया। 
ये भी पढ़ें
ट्‍विटर पर कुत्ते की वीडियो पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा- यह करता है मेरे लिए ट्वीट