• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunil Gavaskar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (22:33 IST)

गावस्कर के नाम पर रखा गया अमेरिका में क्रिकेट मैदान का नाम

Sunil Gavaskar
मुंबई। महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अमेरिका के केंटुकी में लुईविले में एक क्रिकेट मैदान का उद्घाटन किया जिससे यह भारतीय क्रिकेटर के नाम पर बना पहला अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान बन गया।
 
मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार सुनील गावस्कर फील्ड का उद्घाटन 15 अक्टूबर को किया गया, जो लुईविले क्रिकेट क्लब के लिए घरेलू मैदान के तौर पर काम करेगा।
 
गावस्कर ने बयान में कहा, ‘मैं इस सम्मान से खुश हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे नाम पर क्रिकेट मैदान का नाम रखा जाना अद्वितीय सम्मान है, विशेषकर ऐसे देश में जहां क्रिकेट मुख्य खेल नहीं है।’ क्लब ने गावस्कर के लिए एक रात्रिभोज का भी आयोजन किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कैंसर चैरिटी कार्यक्रम में करेंगे मदद भारतीय क्रिकेटर