गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shivraj Singh America Road Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (12:16 IST)

अमेरिका में बोले शिवराज, मप्र की सड़कें यहां से बेहतर

अमेरिका में बोले शिवराज, मप्र की सड़कें यहां से बेहतर - Shivraj Singh America Road Madhya Pradesh
वॉशिंगटन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को अमेरिका में निवेशकों से बातचीत के दौरान कहा कि मप्र की सड़कें अमेरिका से बेहतर हैं। शिवराज सिंह ने कहा कि जब मैंने वॉशिंगटन एयरपोर्ट से बाहर निकलकर सड़क पर सफर किया तो मुझे लगा कि इससे अच्छी सड़कें मध्यप्रदेश की हैं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र ने पिछले कुछ सालों में करीब 1 लाख 75 हजार किलोमीटर सड़कें बनाई हैं। सभी गांव और शहर पक्की सड़कों से जोड़ दिए गए हैं। शिवराज निवेशकों को मप्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दे रहे थे।
 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में लागू हुए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से भारत में एक बड़ा आर्थिक सुधार आया है और निवेशकों के लिए नई संभावनाएं खुली हैं। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है।  

ट्विटर पर उड़ी खिल्ली : मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद ट्‍विटर पर उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई। लोगों ने लेकर मजेदार ट्वीट किए।