• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Narada News
Written By
Last Updated :कोलकाता , सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (08:53 IST)

नारद न्यूज के सीईओ को समन भेजा गया

नारद न्यूज के सीईओ को समन भेजा गया | Narada News
कोलकाता पुलिस ने बिहार के एक पूर्व सांसद को वसूली की धमकी देने के एक मामले में 'नारद न्यूज' के सीईओ मैथ्यू सैमुअल को समन भेजा है। मैथ्यू को शनिवार को भेजे समन में मुचिपारा पुलिस थाना प्रभारी ने उनसे 20 अप्रैल तक थाना में पेश होने के लिए कहा है।
 
बहरहाल, 'नारद न्यूज' के सीईओ ने रविवार रात बताया कि एक सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 3 महीने तक पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है जिसके कारण उन्हें यात्रा करने की मनाही है।
 
वसूली के एक मामले के संबंध में मैथ्यू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बिहार के पूर्व सांसद को धमकी दी गई थी कि वह 5 करोड़ रुपए दें, नहीं तो रिश्वत लेते हुए उनके स्टिंग ऑपरेशन की फुटेज सार्वजनिक कर दी जाएगी। (भाषा)