• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Muslim Men Organise Cremation for Hindu Girl, Chant 'Ram Naam Satya Hai'
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 अगस्त 2019 (08:55 IST)

मुस्लिमों ने हिंदू लड़की के शव को दिया कंधा, 'राम नाम सत्य है' भी बोला

मुस्लिमों ने हिंदू लड़की के शव को दिया कंधा, 'राम नाम सत्य है' भी बोला - Muslim Men Organise Cremation for Hindu Girl, Chant 'Ram Naam Satya Hai'
वाराणसी। वाराणसी में कुछ मुस्लिम युवकों ने सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए 19 साल की एक हिंदू लड़की सोनी का अंतिम संस्कार कराया। मुस्लिमों ने अंतिम यात्रा में न केवल इस लड़की के शव को कंधा दिया, बल्कि रास्ते में 'राम नाम सत्य है' के नारे भी लगाए।
 
शहर के हरहुआ डीह इलाके में रहने वाली सोनी का रविवार को मलेरिया की वजह से निधन हो गया। उसके पिता होरीलाल विश्वकर्मा को कुछ साल पहले लकवा मार गया था और उसकी मां दिल की मरीज है। जब सोनी की मृत्यु हो गई, तो पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम लोग होरीलाल के घर आए और लड़की के भाई से कहा कि उन्हें दाह संस्कार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

इन लोगों ने मुस्लिम टोपी पहनकर अंतिम संस्कार की सारी व्यवस्था की और फिर शव दाह संस्कार के लिए मणिकर्णिका घाट पर अपने कंधों पर ले गए। रास्ते में हिंदू परंपरा के अनुसार, उन्होंने रास्ते में 'राम नाम सत्य है' भी बोला। इतना ही नहीं इस कार्य के लिए इन युवाओं ने आर्थिक सहयोग भी किया।
 
 
सोशल मीडिया पर इन लोगों के धर्म-जाति से ऊपर उठकर किए गए इस कार्य की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना की जा रहा है।  
ये भी पढ़ें
Man vs Wild : मोदी ने बियर ग्रिल्स से कही 10 खास बातें, जीत लिया सबका दिल