सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire in coastal Jaguar in Vishakhapattanam
Written By
Last Modified: विशाखापट्टनम , सोमवार, 12 अगस्त 2019 (14:54 IST)

विशाखापट्टनम में कोस्टल जगुआर में भीषण आग, बाल-बाल बचे 28 लोग

विशाखापट्टनम में कोस्टल जगुआर में भीषण आग, बाल-बाल बचे 28 लोग - fire in coastal Jaguar in Vishakhapattanam
विशाखापट्टनम। विशाखापट्टनम में सोमवार को कोस्टल जगुआर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस जहाज में सवार 29 लोगों में 28 को बचा लिया गया है। जबकि एक लापता है। 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग आज सुबह करीब 11:30 बजे लगी। आग लगने के तुरंत बाद जहाज में सवाल सभी 29 लोगों ने समुद्र में छलांग लगा दी। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी पूरी मशक्कत कर रहे हैं। करीब-करीब आग पर काबू पा लिया गया है। 
 
ये भी पढ़ें
बहुत काम की हैं ये 10 बातें, तिरंगा फहराने से पहले रखें ध्यान