• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Muslim Goddess
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (13:05 IST)

भारत के इस मंदिर में है मुस्लिम देवी की मूर्ति

भारत के इस मंदिर में है मुस्लिम देवी की मूर्ति - Muslim Goddess
अहमदाबाद। क्या आप किसी मुस्लिम देवी के बारे में जानते हैं या आपने उनकी मूर्ति देखी है? इस मंदिर में पूजा करने आने वाले ज्यादा हिन्दू लोग होते हैं। देशभर में हिन्दू मंदिर तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन इस देश में एक ऐसा मंदिर भी है, जहां की देवी के बारे में सुनकर आपको हैरानी होगी।
 
दरअसल, ये मंदिर है तो हिन्दुओं का लेकिन इसमें पूजी जाने वाली देवी मुस्लिम हैं और यहां पर हर मुराद भी पूरी होती है। अहमदाबाद से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर एक गांव है जिसका नाम 'झूलासन' है। विदित हो कि झूलासन गांव भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनी‍ता विलियम्स का भी पैतृक गांव है और वे कई बार इस गांव में आ चुकी हैं। 
 
'झूलासन' नाम के इस गांव में एक इकलौता मंदिर है जिसे 'डोला मंदिर' कहते हैं। इस मंदिर में एक मुस्लिम महिला की मूर्ति की पूजा होती है जिसे 'डोला माता' कहते हैं। ये मंदिर भी 'डोला मंदिर' के नाम से प्रसिद्ध है। 
 
जानकारों के मुताबिक ग्रामीणों का कहना है कि तकरीबन 250 साल पहले एक डोला नाम की मुस्लिम महिला थीं जिन्होंने अपने गांव को हुड़दंगियों के कहर से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी और गांव वालों की जान बचाने की इस लड़ाई में उसकी जान चली गई थी। 
 
लोगों का तो यहां तक कहना है कि मरने के बाद 'डोला' का शरीर फूलों में बदल गया था। इसके बाद लोगों ने इसे चमत्कार मानते हुए उसी जगह पर एक मंदिर बनवा दिया और नाम रख दिया 'डोला मंदिर'। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस मंदिर में डोला की कोई मूर्ति नहीं है, केवल एक पत्थर का यंत्र है। उसी के ऊपर साड़ी डालकर उसकी पूजा की जाती है। लोग मानते हैं कि यहां आने वालों की हर मुराद पूरी होती है।