शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Muslim boy set on fire, claims attacked for not chanting Jai Shri Ram, UP Police rejects charge
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जुलाई 2019 (12:16 IST)

यूपी में जय श्रीराम नहीं बोलने पर किशोर को जिंदा जलाया

Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के चंदौली जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 17 साल के एक मुस्लिम किशोर ने आरोप लगाया है कि जय श्रीराम नहीं बोलने पर चार लोगों ने उसे जला दिया।
 
यह घटना रविवार रात की है। लड़के को जली हुई अवस्था में वाराणसी के कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़के की हालत गंभीर बताई जा रही है क्योंकि वह 45 प्रतिशत के लगभग जल गया है।
 
इस बीच, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। अस्पताल में कैमरे के सामने पीड़ित लड़के ने बयान दिया है कि मैं दुधारी पुल पर टहल रहा था, तब चार लोगों ने मेरा अपहरण लिया। बाद में केरोसिन डालकर आग लगा दी। लड़के के कहना था कि उसे जय श्रीराम बोलने के लिए मजबूर किया गया। 
 
दूसरी ओर पुलिस इस मामले में अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का मामला है पीड़ित अलग अलग बयान दे रहा है। पुलिस का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कहा है कि लड़का उन जगहों पर गया ही नहीं, जिसका उसने जिक्र किया है।
ये भी पढ़ें
आजम की माफी के दौरान अखिलेश ने उठाया उन्नाव का मुद्दा