शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Murder of volleyball player in Hisar, volleyball player
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जून 2018 (16:05 IST)

हिसार में वॉलीबाल खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, मामला दर्ज

Murder of volleyball player in Hisar
हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के सिसवाल गांव में कुछ अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने एक जिला स्तरीय वॉलीबाल खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी।


पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना आदमपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत कल रात 10 बजे तब हुई जब कुलदीप (25) सामुदायिक केंद्र के वॉलीबाल मैदान से बाइक से गांव में अपने घर लौट रहा था। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की। कुलदीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस और फारेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फेसबुक और गूगल कर रही है उपयोगकर्ताओं के साथ चालाकी