हिसार में वॉलीबाल खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, मामला दर्ज
हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के सिसवाल गांव में कुछ अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने एक जिला स्तरीय वॉलीबाल खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना आदमपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत कल रात 10 बजे तब हुई जब कुलदीप (25) सामुदायिक केंद्र के वॉलीबाल मैदान से बाइक से गांव में अपने घर लौट रहा था। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की। कुलदीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस और फारेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। (भाषा)