मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Attack in Mali, Phulani Farmer, Dogon Group
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जून 2018 (12:49 IST)

माली में डोजो शिकारियों के हमले में 32 फुलानी किसानों की मौत

Attack in Mali
बमाको। मध्य माली में हुए हमले में कम से कम 32 फुलानी किसान मारे गए हैं, जबकि 10 लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों का मानना है कि हमले पारंपरिक शिकारियों ने किए थे। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अभी तक 16 शव बरामद किए गए हैं।


डोगोन जातीय समूह से जुड़े हथियारबंद डोजो शिकारियों ने रविवार को मोप्ती इलाके के कोऊमगा गांव पर हमला कर कई फुलानी सवारों की हत्या कर दी। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय तबिला पुल्लाकु एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्देल अजीज दिआलो ने कहा, उन्होंने गांव को घेर लिया। फुलानी लोगों को बाकियों से अलग किया और सोच-समझकर कम से कम 32 लोगों की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि 10 अन्य लोग लापता हैं। वहीं, पहचान गुप्त रखने के आधार पर स्थानीय निर्वाचित अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने डोजो कपड़े पहने हुए थे, लेकिन क्या वे वास्तव में डोजो थे? पिछले तीन वर्षों में मध्य माली में हिंसक घटनाओं में वृद्धि हुई है। फुलानी सवारों और बाम्बारा तथा डोजोन किसानों के बीच अक्‍सर जमीन, पानी तथा अन्य संसाधनों को लेकर झड़प होती है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मुंबई में भारी बारिश, तीन की मौत, बिल्डिंग का हिस्सा गिरा