रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. mumbai fire
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जून 2018 (07:59 IST)

दक्षिण मुम्बई की इमारत में आग लगी, एक की मौत

दक्षिण मुम्बई की इमारत में आग लगी, एक की मौत - mumbai fire
मुम्बई। दक्षिण मुम्बई में चरणी रोड क्षेत्र स्थित एक इमारत में रविवार शाम को आग लग गई और इस पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां भेजी गई।
 
एक अधिकारी ने बताया कि सेंट्रल प्लाजा सिनेमा के पास कोठारी हाउस में शाम छह बजे लगी आग दूसरी और तीसरी मंजिल के साथ ही तीन मंजिला कोठारी हाउस तक पहुंच गई। 
 
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति इमारत की तीसरी मंजिल पर बेहोश मिला। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 
 
उन्होंने कहा, ‘दूसरी और तीसरी मंजिल को जोड़ने वाली लकड़ी की सीढ़ी आग लगने के कारण ध्वस्त हो गई।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमित शाह का सपना 50 प्रतिशत वोट हासिल कर लें तो 50 साल तक शासन