रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Murder of RSS worker in Firozabad
Written By
Last Modified: फिरोजाबाद , बुधवार, 4 जुलाई 2018 (12:05 IST)

यूपी के फिरोजाबाद में आरएसएस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

Murder of RSS worker
फिरोजाबाद। नगर के थाना उत्तर क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे एक सफेद अपाचे बाइक पर आए थे। घटना के बाद पीड़ित को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक आरएसएस का कार्यकर्ता था। घटना के बाद नगर विधायक एवं आरएसएस के कई नेता सुबह तक अस्पताल में रहे।
 
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि थाना उत्तर क्षेत्र दयाल नगर के नगर गली नंबर 2 के निवासी 34 वर्षीय संदीप शर्मा मंगलवार रात जब खाना खाकर घर के बाहर गली में टहल रहे थे तभी अपाचे बाइक पर सवार 2 लोग उनके पास आए और उनके सीने में गोली दाग दी।
 
उन्होंने बताया कि परिजन के अनुसार आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि शर्मा आरएसएस में पर्यावरण महानगर प्रभारी थे, वहीं खबर सुनकर नगर विधायक मनीष असीजा, आरएसएस के रमाकांत उपाध्याय सहित काफी तादाद में आरएसएस एवं भाजपा के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे।
 
मध्यरात्रि में आईजी आगरा ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजन से बात की और पुलिस अधिकारियों को घटना के संबंध में जांच के निर्देश दिए। उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कच्चे तेल की ज्यादा कीमतें आर्थिक वृद्धि के लिए बड़ा खतरा : मूडीज