सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. fire at CGM court
Written By
Last Updated :शाहजहांपुर , बुधवार, 4 जुलाई 2018 (12:47 IST)

यूपी के शाहजहांपुर में सीजेएम कोर्ट में आग से हड़कंप, सैकड़ों फाइले जलीं

यूपी के शाहजहांपुर में सीजेएम कोर्ट में आग से हड़कंप, सैकड़ों फाइले जलीं - fire at CGM court
फाइल फोटो
शाहजहांपुर। उत्तरप्रदेश में शाहजहांपुर के सीजेएम कोर्ट में भीषण आग लगने से कचहरी परिसर  में हड़कंप मच गया और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
 
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश त्रिपाठी ने बुधवार को यहां बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित सीजेएम कोर्ट परिसर में मंगलवार देर शाम अचानक आग लग गई और आग से केस की सैकड़ों फाइलें जलकर खाक हो गईं। दमकल की 4 गाड़ियों ने 1 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
 
इस दौरान जिले के कई पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे अफसरों का कहना है कि आग लगने की घटना की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि किसी अपराधी ने अपने केस की फाइलों और सबूतों को नष्ट करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है। करीब 50 हजार महत्वपूर्ण फाइलों के जलने की आशंका जाहिर की गई है।
 
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं, वहीं कोर्ट के जज ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। (वार्ता)