Last Modified: बलरामपुर ,
रविवार, 23 अप्रैल 2017 (14:50 IST)
खौफनाक! बुजुर्ग की हत्या कर निकाल ली आंख
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर में एक दिल दहला देनी घटना में एक बुजुर्ग हत्या कर दी। दरिंदों ने बुजुर्ग के हाथ पैर तोड़कर उसकी आंख भी निकाल ली।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि उदयराज पुरवा निवासी सन्तराम गौतम (65) शनिवार सुबह घर से निकले थे। शाम को उनका शव एक नाले के पास पड़ा मिला। मृतक के गले से खून बह रहा था जबकि हाथ पैर टूटे और एक आंख भी निकली हुई थी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक के परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। (भाषा)