शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Murder of BJP sarpanch in Kulgam
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (11:27 IST)

बड़ी खबर, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में भाजपा सरपंच की हत्‍या

बड़ी खबर, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में भाजपा सरपंच की हत्‍या - Murder of BJP sarpanch in Kulgam
जम्‍मू। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने भाजपा सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी है। आतंकियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब सरपंच सजाद अहमद अपने घर के बाहर थे। सुरक्षाबलों ने हत्यारों की तलाश में तलाशी अभियान छेड़ा है।
 
इस दौरान आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें सरपंच खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि पिछले 3 सालों में 19 पंचों-सरपंचों की हत्या के बाद प्रशासन ने सिर्फ 60 को ही सुरक्षा मुहैया करवाई है। पर शोर शराबे और बवाल के बाद प्रत्येक पंच-सरपंच को पहली बार 25 लाख का बीमा करवाया गया है। यह रकम सिर्फ आतंकी हमले में मौत होने पर ही मिलेगी।