शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ram Madhav said, Kashmir will proceed on the path of development
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (10:01 IST)

नए जोश के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा कश्मीर : राम माधव

नए जोश के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा कश्मीर : राम माधव - Ram Madhav said, Kashmir will proceed on the path of development
नई दिल्ली। भाजपा महासचिव राम माधव ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा की जम्मू-कश्मीर के नए उपराज्यपाल के रूप में नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश नए जोश के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, एक विनम्र, विद्वान और अनुभवी नेता, जिसके पास मंत्री के रूप में ढेर सारा प्रशासनिक अनुभव है, वह जम्मू एवं कश्मीर का प्रशासनिक मुखिया होगा। जम्मू-कश्मीर नए जोश के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।

जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ उत्तर पूर्व के राज्यों के मामलों में माधव को भाजपा के प्रमुख रणनीतिकारों में शुमार किया जाता है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के पद से गिरीशचंद्र मुर्मू के इस्तीफे के बाद सिन्हा की इस पद पर नियुक्ति हुई है।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र संघ का अध्यक्ष बनने के साथ ही 1982 से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले सिन्हा तीन बार लोकसभा के सदस्य चुने गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में वे रेल राज्यमंत्री रहे और बाद में उन्हें संचार मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार भी सौंपा गया था।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
UNSC में पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर फिर झटका, चीन समर्थित प्रस्ताव फिर विफल