शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. murder of a migrant Indian businessman in America
Written By
Last Updated : रविवार, 6 जनवरी 2019 (19:55 IST)

अमेरिका में प्रवासी भारतीय कारोबारी की हत्या से उनके दोस्त दुखी

अमेरिका में प्रवासी भारतीय कारोबारी की हत्या से उनके दोस्त दुखी - murder of a migrant Indian businessman in America
वडोदरा। अमेरिका के वर्जिन आईलैंड के सेंट क्रॉए इलाके में शुक्रवार को वडोदरा से ताल्लुक रखने वाले 49 वर्षीय प्रवासी भारतीय कारोबारी की हत्या से उनके स्कूल के दोस्त सदमे में हैं।
 
 
क्रिश्चियंसटेड में जेवरात की दुकान के मालिक 49 वर्षीय कैलाश बनानी की सेंट क्रॉए के माउंट वेलकम इलाके में कई गोलियां लगने से शुक्रवार को मौत हो गई। उनके दोस्तों के मुताबिक बनानी अपनी पत्नी और 2 बेटियों के साथ पिछले साल नवरात्रों के दौरान वडोदरा आए थे।
 
बनानी के दोस्त पंकज जानी ने बताया कि मैं बनानी की हत्या बारे में सुनकर हैरान हूं। वे मेधावी छात्र थे। उनके लिए सोमवार को हम एक प्रार्थना सभा का आयोजन करेंगे। 
ये भी पढ़ें
प्रेग्नेंसी में आपके और बच्चे के लिए बेहद फायदेमंद है, चुकंदर की चाय