बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Murder of 2.5 yrs old girl in Aligarh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 जून 2019 (11:43 IST)

बाप ने लिया था 10 हजार का कर्ज, जालिमों ने बेटी को मार डाला, बॉलीवुड में भी गुस्सा

बाप ने लिया था 10 हजार का कर्ज, जालिमों ने बेटी को मार डाला, बॉलीवुड में भी गुस्सा - Murder of 2.5 yrs old girl in Aligarh
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, मात्र 10 हजार रुपए के लिए इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
 
मृत बच्ची के पिता ने 10,000 रुपए का कर्ज लिया था। जब वो उसे नहीं चुका पाया तो आरोपियों ने बच्ची को अगवा कर लिया। तीन दिन बाद घर के पास के कूड़ाघर में बच्ची का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की हत्या गला घोटकर की गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
 
पुलिस ने कहा कि हम इस मामले की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत करेंगे और इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजेंगे। यहां एक ढाई साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और फिर क्षत-विक्षत शव को कूड़े में फेंक दिया गया था।
 
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी गुस्सा दिखाई दे रहा है। अभिषेक बच्चन, सनी लियोनी, सोनम कपूर, अनुपम खेर समेत कई दिग्गजों ने इस घटना को लेकर गुस्सा जाहिर किया है।
 
अभिनेत्री सोनम कपूर ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए देर रात सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सोनम ने लिखा कि जो उस मासूम बच्ची के साथ हुआ है वो दुखद है। इस मसले को अपनी आपसी नफरत को मिटाने का तरीका न बनाएं।
 
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने लिखा है कि ये एक घृणात्मक और गुस्सा पैदा करने वाली घटना है और वो निशब्द हैं। कोई ऐसी क्रूरता करने की बात सोच भी कैसे सकता है। अभिनेत्री सनी लियोनी ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई। उन्होंने बच्ची से माफी मांगते हुए ट्वीट किया कि वो ऐसी दुनिया में हैं जहां लोग मानवता को भुला चुके हैं। 
 
अनुपम खेर ने इस बर्बर घटना पर रोष जताते हुए कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में कोई भी अन्य सजा पर्याप्त नहीं है। 
 
ये भी पढ़ें
वाह कलेक्टर साहब, अपना AC निकालकर कुपोषित बच्चों के लिए लगाया