बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Patient kills doctors wife in Indore
Written By
Last Modified: इंदौर , शुक्रवार, 7 जून 2019 (10:29 IST)

सनसनीखेज, चर्मरोग का इलाज कराने आया था, डॉक्टर की पत्नी को मार डाला

सनसनीखेज, चर्मरोग का इलाज कराने आया था, डॉक्टर की पत्नी को मार डाला - Patient kills doctors wife in Indore
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में गुरुवार को यहां एक मरीज ने डॉक्टर की 50 वर्षीय पत्नी की दिनदहाड़े हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि चर्म रोग का इलाज नहीं करने पर मरीज ने डॉक्टर से बदला लेने के लिए इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।  
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के आरोपी की पहचान रफीक रशीद (45) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि चर्म रोग का मरीज रफीक मालवा मिल क्षेत्र में डॉक्टर रामकृष्ण वर्मा के क्लीनिक पहुंचा। वर्मा शहर से बाहर थे और क्लिनिक में उनकी पत्नी लता (50) मौजूद थीं। 
 
अधिकारी ने बताया कि लता ने जब रफीक को बाद में क्लिनिक आने को कहा, इस पर आरोपी ने विवाद शुरू कर दिया। इसी दौरान गुस्से में आकर उसने चाकू निकाला और डॉक्टर की पत्नी पर हमला कर दिया। मां को बचाने आए बेटे अभिषेक (19) पर भी उसने चाकू से वार किए। 
 
बुरी तरह घायल मां-बेटे को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने लता को मृत घोषित कर दिया, जबकि इलाज के बाद अभिषेक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रफीक डॉक्टर वर्मा के क्लिनिक में अपने त्वचा संबंधी रोग का इलाज करा रहा था। वह इलाज से असंतुष्ट था। यह भी कहा जा रहा है कि डॉक्टर की पत्नी पर आरोपी की बुरी नजर थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 
ये भी पढ़ें
दुबई में सड़क हादसे में 12 भारतीयों की मौत