रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chief Minister Khattar shocks a person taking selfie
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 जून 2019 (12:07 IST)

सेल्फी ले रहे व्यक्ति को मुख्‍यमंत्री खट्‍टर ने बुरी तरह झटका (वीडियो)

सेल्फी ले रहे व्यक्ति को मुख्‍यमंत्री खट्‍टर ने बुरी तरह झटका (वीडियो) - Chief Minister Khattar shocks a person taking selfie
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने एक प्रशंसक को उस समय बुरी तरह झटक दिया, जब वह उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। 
 
जानकारी के मुताबिक खट्‍टर करनाल में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। उसी दौरान उनका एक प्रशंसक सेल्फी लेने के उद्देश्य से उनके निकट आया। इससे पहले कि वह सेल्फी लेता खट्‍टर ने उसे बुरी तरह झटक दिया। 
खट्‍टर का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने जमकर ट्रोल किया। माणक गुप्ता नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि क्या खट्टर जी...!!! बेचारा एक सेल्फ़ी ही तो लेना चाहता था। ये कैसा बर्ताव अपने फ़ैन से।
 
मौलाना अतहर देहलवी ने लिखा कि नेताजी के साथ सेल्फी सिर्फ चुनाव के दौरान ही ली जा सकती है। एक अन्य ने लिखा हरियाणा के मुख्‍यमंत्री के इस तरह के व्यवहार को देखकर मुझे अच्छा नहीं लगा। 
 
रवि मिश्रा ने लिखा कि यही जनता है, जिसकी वजह से आज तुम सेलिब्रिटी बने हुए हो, 2 मिनट नहीं लगेंगे आसमान से जमीन पर लाने में। एक अन्य ने ट्‍वीट किया वाह रे हमारे जनप्रतिनिधि।
ये भी पढ़ें
दर्दनाक, बेटी को खिलाया जहरीला पदार्थ, हत्या कर नहर में फेंका