शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Prime Minister Narendra Modi manohar lal khattar
Written By
Last Modified: रविवार, 20 जनवरी 2019 (18:28 IST)

विपक्ष के मन में बैठा है पीएम मोदी की लोकप्रियता का डर, नहीं टिक पाएगी एकजुटता : खट्टर

विपक्ष के मन में बैठा है पीएम मोदी की लोकप्रियता का डर, नहीं टिक पाएगी एकजुटता : खट्टर - Prime Minister Narendra Modi manohar lal khattar
गांधीनगर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के ‘डर’से विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं और उनकी एकजुटता ज्यादा दिन तक कायम नहीं रहेगी।
 
खट्टर 9वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के तहत हरियाणा सरकार द्वारा ‘निवेश के अवसरों पर आयोजित एक संगोष्ठी से इतर बोल रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि यह (विपक्षी) एकता टिकने वाली नहीं है। वे नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और दुनिया में देश की बढ़ती प्रतिष्ठा से डरकर एकजुट हुए हैं। इससे (विपक्षी एकता) जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। 
 
खट्टर ने कहा कि उन्होंने (विपक्षी दलों ने) देश को वर्षों तक लूटा। वे इसलिए एकजुट हुए हैं क्योंकि उन्हें देश को लूटने का अवसर नहीं मिल रहा है।
 
वे शनिवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई में आयोजित विपक्ष की 'एकजुट भारत रैली' को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
 
उन्होंने सभी विपक्षी दलों के बीच एक स्वीकार्य नेता की कमी को लेकर भी उनका मजाक बनाया और कहा कि यह बिना दूल्हे की ‘बारात’है।
 
आर्थिक मुद्दों पर खट्टर ने कहा कि उनका राज्य निवेश पर ध्यान दे रहा है और कारोबार सुगमता रैंकिंग में ऊपर आया है। (भाषा)