• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Murder in sonipat
Written By
Last Modified: सोनीपत , मंगलवार, 1 नवंबर 2016 (14:57 IST)

सोनीपत में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या

Murder in sonipat
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में सोमवार रात हमलावरों ने पुराने विवाद के कारण एक परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई जिससे पिता तथा उसके बेटे-बेटी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
 
यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब आठ बजे सोनीपत के पुरखास अड्डा स्थित वाल्मीकि कालोनी में महावीर सिंह के मकान में घुसकर हमलावरों ने गोलियां चलाई जिससे महावीर (56) तथा उसकी बेटी नीतू (32) की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में महावीर की पत्नी सोनू, उसका बेटा रविंद्र, नवीन तथा एक अन्य घायल हो गए।
 
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।  गोलीबारी की घटना के बाद कालोनी में अफरातफरी मच गई। आस पड़ोस के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने रविंद्र की गंभीर हालत देखकर उन्हे पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई ले जाते समय रविंद्र ने भी दम तोड़ दिया।
 
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल की। महावीर की पत्नी सोनू ने पुलिस को बताया कि हमला उनके पड़ोसी संदीप के परिवार के सदस्यों ने किया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सिमी आतंकियों से मुठभेड़ पर रिजिजू बोले, पुलिस पर सवाल उठाना बंद करें