गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. murder at petrol pump in Hazipur
Written By
Last Modified: हाजीपुर , मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (10:38 IST)

पेट्रोल पंप से पांच लाख की लूट, कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

पेट्रोल पंप से पांच लाख की लूट, कर्मचारी की गोली मारकर हत्या - murder at petrol pump in Hazipur
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के बेलसर पुलिस आउट पोस्ट के साइन गांव के निकट अपराधियों ने सोमवार रात पेट्रोल पंप से पांच लाख रुपए लूट लिए तथा कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने साइन गांव के निकट पेट्रोल पंप पर धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पेट्रोलपंप के कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया और लूटपाट की कोशिश की।
 
विरोध करने पर अपराधियों ने पेट्रोलपंप के कर्मचारी आदित्य कुमार शाही (32) की गोली मारकर हत्या कर दी था पंप के मैनेजर विनोद कुमार शाही को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद अपराधी पेट्रोल पंप से पांच लाख रुपया लूटकर फरार हो गए।
 
सूत्रों ने बताया घायल पंप के मैनेजर को मुजफ्फरपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
राजनीति में आएंगे नवाज शरीफ के नाती