गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif grandson to join politics
Written By
Last Modified: लाहौर , मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (10:49 IST)

राजनीति में आएंगे नवाज शरीफ के नाती

Nawaz Sharif
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती जुनैद सफदर राजनीति में कदम रख रहे हैं। शरीफ परिवार की तीसरी पीढ़ी से सक्रिय राजनीति में कदम रखने वाले जुनैद पहले सदस्य हैं।
 
सूत्रों के अनुसार, मरियम नवाज और कैप्टन मोहम्मद सफदर के बेटे जुनैद इन दिनों पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज के कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। शरीफ के आवास के आसपास जुनैद की तस्वीरों वाले पोस्टर आदि भी लगे हुए हैं। 
 
सूत्रों का कहना है कि बेहद युवा जुनैद फिलहाल अपने नाना नवाज शरीफ से राजनीति का प्रशिक्षण ले रहे हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मोदी को वाराणसी से हराया जा सकता है : दिग्विजय