सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. munawwa rana son tabrez rana arrested by police from lucknow
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 अगस्त 2021 (23:19 IST)

मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना को पुलिस ने किया गिरफ्‍तार

मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना को पुलिस ने किया गिरफ्‍तार - munawwa rana son tabrez rana arrested by police from lucknow
लखनऊ। मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे को बुधवार को रायबरेली पुलिस ने राजधानी के लालकुआं इलाके से गिरफ्तार कर लिया । उनके खिलाफ अपने चाचाओं को झूठे मामले में फंसाने के लिए खुद पर हमला करवाने का आरोप है। राणा के बेटे का अपने चाचाओं के साथ पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि तबरेज राणा को उसके खिलाफ रायबरेली में दर्ज मामले में लखनऊ में गिरफ्तार किया गया है। तबरेज तिलोई से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, इसलिये उन्होंने सुरक्षा और मीडिया में प्रचार पाने के लिए खुद पर हमले की योजना बनाई थी।

शायर के बेटे ने रायबरेली में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 जून को हिंडोला रातापुर इलाके के पास एक पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उन पर हमला किया था । पुलिस के मुताबिक कि जब मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष पुलिस बल का गठन किया गया और उसने घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज मामले की जांच की थी तब तबरेज राणा के दावों में कई विसंगतियां पाई गई थीं।

रायबरेली के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया था कि घटना के समय तबरेज एक वाहन में अकेला पाया गया था, हालांकि उसने दावा किया था कि उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। विस्तृत जांच में यह पता चला था कि तबरेज़ का अपने चाचाओं के साथ पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद था, जिसे उन्होंने फरवरी 2021 में ही बेच दिया था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा था कि तबरेज ने अपने दो साथियों - हलीम और सुल्तान अली - के साथ मिलकर खुद पर हमले की कहानी बनाई ताकि गोली चलने के मामले में वह अपने चाचाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवा सकें।

पिछले शुक्रवार को शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ राजधानी लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से करने के मामले में धार्मिक भावना भड़काने, अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम समेत विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैसूर में छात्रा से गैंगरेप, लुटेरों ने दोस्‍त को बेरहमी से पीटा