शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mumbai Building Collapse
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (08:44 IST)

मुंबई में 6 मंजिला इमारत का हिस्‍सा ढहा, 6 की मौत

मुंबई में 6 मंजिला इमारत का हिस्‍सा ढहा, 6 की मौत - Mumbai Building Collapse
मुंबई। भारी बारिश के चलते गुरुवार को मुंबई के मलवानी इलाके में 6 मंजिला भानुशाली इमारत का एक हिस्‍सा गिर जाने से 6 लोगों की मौत हो गई।
 
बीएमसी ने बताया कि दक्षिणी मुंबई स्थित इस पुरानी इमारत के पास फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां तैनात हैं और सर्च ऑपरेशन चल रहा है। NDRF की टीम ने मलबे से 23 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
 
शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने हादसे पर ट्वीट कर कहा, 'मैंने सुना है कि इस इमारत में रिपेयरिंग का काम चल रहा था। बिल्डिंग में जो परिवार अभी मौजूद हैं, उन्‍हें बाहर निकाला जाएगा।'
ये भी पढ़ें
भारत-अमेरिका के बीच मुक्त व्यापार समझौते की संभावना को लेकर गोयल और विल्बर रॉस में हुई चर्चा