मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. More than 8000 new cases of corona in Maharashtra, 156 deaths
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (23:54 IST)

महाराष्ट्र में Corona के 8000 से ज्यादा नए मामले, 156 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में Corona के 8000 से ज्यादा नए मामले, 156 लोगों की मौत - More than 8000 new cases of corona in Maharashtra, 156 deaths
मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 8753 नए मामले आए और 156 लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 60 लाख 79 हजार 352 जबकि मृतक संख्या 1 लाख 22 हजार 353 हो गई है। बृहस्पतिवार की तुलना में संक्रमण के 442 कम मामले और मौत के करीब 100 कम मामले आए। राज्य में बृहस्पतिवार को 9 हजार 195 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 252 लोगों ने दम तोड़ दिया था।
 
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 8,385 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई और अब तक कुल 58,36,920 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में 1,16,867 मरीजों का उपचार चल रहा है। ठीक होने की दर 96.01 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। राज्य में अब तक कुल 4,20,96,506 नमूनों की जांच हो चुकी है।
 
अधिकारी के मुताबिक, मुंबई में 673 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 7,23,551 हो गई, जबकि 27 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 15,499 हो गई है। पुणे निगम क्षेत्र में 296 नए मामले आए। नागपुर, पिंपरी-चिंचवड, नासिक, औरंगाबाद और अमरावती से क्रमश: 105, 277, 68, 17 और तीन मामले आए।