मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. More than 100 people sick after eating Puchka in Bengal
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 अगस्त 2022 (11:30 IST)

बंगाल में पुचका खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार, विभिन्न अस्पतालों में कराया भर्ती

Puchka
हुगली (प. बंगाल)। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पुचका (पानीपुरी) खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना हुगली के पोलवा-सुगंधा ग्राम पंचायत इलाके के दोगाछिया गांव की है। घटनास्थल पर स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीम पहुंची है।
 
हुगली में पुचका खाने से दस्त और पेट में शिकायत के बाद 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गांव के रहने वाले संजय बारी ने बताया कि बीमार हुए लोगों ने गांव के ही हेमंत नाम के एक पुचका वाले की दुकान से पुचके खाए थे।
 
उसके बाद एक के बाद एक लगभग 100 से ज्यादा लोगों को पहले पेट में दर्द और फिर उल्टी व पाखाने की शिकायत होने लगी। तबीयत बिगड़ने पर एक के बाद एक करके गांव वालों को पहले पोलवा के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें
सोनिया गांधी से मिलेंगे तेजस्वी यादव, शाम करीब 5 बजे होगी मुलाकात (Live Updates)