बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. FIR against YouTuber Bobby Kataria in Dehradun
Written By एन. पांडेय
Last Updated : शुक्रवार, 12 अगस्त 2022 (10:28 IST)

यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून में FIR, जानिए क्या है मामला

Bobby Kataria
देहरादून। यूट्यूब व सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहने वाले बॉबी कटारिया के खिलाफ डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार के निर्देशों पर कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बॉबी कटारिया के खिलाफ आईपीसी 290, 336, 342, 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
 
उनके अक्सर खुलेआम शराब पीने व सिगरेट के छल्ले उड़ाने के वीडियो सार्वजनिक होते रहते हैं। बॉबी कटारिया ने पुलिस मुख्यालय द्वारा अपने खिलाफ दिए जांच के आदेश को अपनी फेसबुक वॉल पर पुलिस की कार्रवाई को चैलेंज बताते हुए कहा था कि यह सिर्फ आम व्यक्ति के खिलाफ हो रही कार्रवाई जैसी है।
 
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि देवभूमि की छवि को बिगाड़ने का माहौल खराब करने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जा सकती है। पुलिस को चैलेंज करना तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं हो सकता।
ये भी पढ़ें
बम हमले में प्रमुख तालिबान नेता रहीमुल्ला हक्कानी की मौत, इस्‍लामिक अमीरात को लगा बड़ा झटका